
चोरी में शामिल एक आरोपी और दो नाबालिग पकड़े गए, खरीददार से भी बरामद हुई चोरी की बकरियां
रघुनाथपुर पुलिस चौकी ने बकरी चोरी के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी समेत दो नाबालिग और बकरी खरीददार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन बकरियां, एक मोटरसाइकिल, नगद 1500 रुपये और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अली हुसैन निवासी बटवाही ने 8 फरवरी को रघुनाथपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर से तीन बकरियां चोरी हो गई हैं। इस पर थाना लुंड्रा/रघुनाथपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 32/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी अक्षय (21 वर्ष) निवासी देवरी डुमरपारा थाना बतौली और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि बकरियों को नुरुल्ला खान निवासी रायकेरा टोकोंपारा थाना सीतापुर को 3000 रुपये एडवांस लेकर बेचा था।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
अक्षय के बयान के आधार पर पुलिस ने बकरी खरीददार नुरुल्ला खान (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तीनों चोरी की बकरियां बरामद कीं। साथ ही घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (सीजी/15/सीडी/7537) भी जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 317(2), 61, 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम रही सक्रिय
इस पूरी कार्रवाई में रघुनाथपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, दीनानाथ भारती, आरक्षक राकेश एक्का, इदरीश खान और उमेश खुटिया की अहम भूमिका रही।