
अंबिकापुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के तीन नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा। इससे पूर्व निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर नगर निगम के महापौर पद के लिए 15 और पार्षद पद के लिए 15 डाक मतपत्रों के जरिए मतदान संपन्न हुआ। वहीं, नगर पंचायत सीतापुर के अध्यक्ष पद के लिए 39 और पार्षद पद के लिए 38 डाक मतपत्रों से मतदान किया गया।
इस प्रक्रिया के तहत निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया।