छत्तीसगढ़

रोटरी क्लब ऑफ जगदलपुर एवं CRPF 241वीं बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में 450 पौधों का रोपण

Advertisement

जगदलपुर— रोटरी क्लब ऑफ जगदलपुर एवं सीआरपीएफ 241वीं बटालियन के संयुक्त प्रयास से शनिवार को एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ 241 बटालियन मे किया गया, जिसमें कुल 450 पौधे रोपे गए। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण व हरित क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, सीआरपीएफ के जवानों, स्थानीय नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय संस्थाओं को सौंपी गई है।

रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि “हरित वातावरण के लिए यह एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण शुरुआत है। भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।” कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एवं हरियाली को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ के कमांडेंट  हरविंदर सिंह,निरंजन तथा बस्तर बटालियन के जवानों की उपस्थिति रही।यह जानकारी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रोटेरियन संग्राम सिंह राणा ने दी।

रोटरी क्लब जगदलपुर की ओर से सचिव अमरदीप सोढ़ी,  सुनील जैन, कमल सेठी, प्रकाश चावड़ा ,कुलजीत सिंह, साहिल बारवटिया , अभिषेक मद्दी,श्रीधर मद्दी,राहुल मोदी,अंकित गोयल,निखिल जैन,रतनलाल जैन,मोहित गोंदी ,  निखिल दीवान,शेख आदिल, विवेक जैन,सूर्यान्श लुंकड़,डॉ. मनोज थॉमस,किशोर पारख , जितेंद्र आह्लुवालिया,डॉ. प्रदीप पांडे,डॉ सरिता थॉमस एवं टीम रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष अप्रतिम झा,सचिव दिव्यांश सिंघल एवं उनकी पूरी टीम ने सक्रिय सहभागिता की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button