जशपुर पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश, आरोपी प्रमोद गिद्धी रांची से गिरफ्तार

जशपुर । जशपुर पुलिस ने तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव में हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए फरार मुख्य आरोपी प्रमोद गिद्धी को झारखंड के रांची से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 103(1), 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और चरित्र शंका
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने प्रेम संबंध और चरित्र को लेकर शक के चलते 36 वर्षीय महिला सुभद्रा ठाकुर की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला के 6 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी को भी मार डाला और तीनों शवों को उतियाल नदी के किनारे दफना दिया।
मुखबिर की सूचना से हुआ हत्याकांड का खुलासा
दिनांक 23 जून को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के नशे में यह स्वीकार कर रहा है कि उसने तीन लोगों की हत्या कर शवों को नदी किनारे दफना दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दो बच्चों और एक महिला के शवों को बरामद किया।
रांची में छिपा था आरोपी, गिरफ्तारी के दौरान किया था ज़हर सेवन
जांच में सामने आया कि मृतका सुभद्रा ठाकुर का संपर्क गांव के ही प्रमोद गिद्धी (36 वर्ष) से था, जो घटना के बाद से फरार था। आरोपी की तलाश में एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पांच अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। एक टीम को रांची भेजा गया, जहां तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी का लोकेशन मिला।
रांची में पुलिस दबिश के दौरान आरोपी को पकड़ लिया गया, लेकिन उसी समय उसने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या के इरादे से ज़हर खा लिया है। तत्काल उसे जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी रहा। वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है।
घटना में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों की सराहना
इस पूरी कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, निरीक्षक संदीप कौशिक, उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर राम, नसरुद्दीन खान, मुख्य आरक्षक मिराज किस्पोट्टा समेत कई पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा,
> “तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। अलग-अलग संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। रांची में आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। संबंधित पुलिस टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया है।”





