छत्तीसगढ़रायगढ़

चुनाव सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सूरजपुर पहुंचे डीआईजी और एसएसपी, दिए कड़े निर्देश

स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों पर 24 घंटे सुरक्षा के निर्देश, तैयारियों का गहन निरीक्षण

सूरजपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 को विभिन्न स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रशांत कुमार ठाकुर ने भटगांव के हाईस्कूल, जरही के मैत्री भवन, प्रतापपुर के कन्या हाईस्कूल और बालक हाईस्कूल स्थित स्ट्रांग रूम का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। सभी स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों पर 24 घंटे सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीआईजी ने भटगांव हाईस्कूल के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मतगणना के दिन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया और इसे सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सीएमओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button