पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सीतापुर अनुभाग के थाना/चौकी प्रभारियों एवं विवेचको की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित

समीक्षा बैठक मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना/चौकी मे लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने दिए गए दिशा निर्देश।
सरगुजा । थाना/चौकी मे लंबित प्रकरणों के निराकरण एवं लंबित चालान की समीक्षा हेतु आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल द्वारा पुलिस राजपत्रित अधिकारियो समेत सीतापुर अनुभाग के थाना सीतापुर, थाना लुन्ड्रा, चौकी रघुनाथपुर, चौकी केरजू के थाना चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित अपराध, लंबित शिकायत, गुम इंसान, मर्ग जांच, शिकायत जांच, के साथ साथ लंबित चालान की समीक्षा की गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सीतापुर अनुभाग के समस्त थाना/चौकी से थानावार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना चौकी प्रभारियों कों थाना चौकी छेत्रो मे नवीन क़ानून के तहत दर्ज प्रकरणों मे नवीन कानूनों के नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए, नवीन क़ानून के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त विवेचको कों नये क़ानून की बारिकियो से अवगत होना आवश्यक हैं, ग्रामीण थाना छेत्रो मे प्राथमिक स्तर पर ही जनमानस की समस्याओ का निराकरण करने निर्देशित किया गया, फरियादियों की समस्याओं कों सुनकर मौक़े पर निराकरण किये जाने से आमनागरिकों का पुलिस के कार्यवाही के प्रति विश्वास उत्पन्न होता हैं, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था सुदृढ़ होती हैं।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों कों थाना छेत्र मे सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए साथ ही थाना/चौकी छेत्र मे अपराध नियंत्रण की दिशा मे कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, समीक्षा बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजेंद्र मंडावी एवं ग्रामीण थाना चौकी छेत्रो के प्रभारी सहित विवेचक उपस्थित रहे।