छत्तीसगढ़

अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

♦️ आरोपी के कब्जे से 50 लिटर महुआ शराब और मोटरसाइकिल किया गया जप्त

♦️ ऑपरेशन स्ट्रीट अंतर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

♦️ नशे का अवैध व्यापार करने वाले हो जाए सावधान होगी सख्त कार्यवाही

♦️ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

विवरण :  पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20.10.2024 को थाना सीपत द्वारा ऑपरेशन स्ट्रीट अंतर्गत पुलिस पैदल पेट्रोलिंग हेतु रवाना हुईं थी पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल रॉयल एनफील्ड बुलेट cg 12bl 3158 में कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में रखकर ग्राम देवरी जा रहा था। जिसे पैदल पेट्रोलिंग टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रविंद्र मालिया पिता नंद कुमार मालिया उम्र 21 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.का होना बताया। आरोपी के कब्जे से (1.) दो सफेद प्लास्टिक की बोरी के अंदर 10-10 लीटर वाली 04 सफेद जरिकेन में 40 लीटर बुलेट गाडी के पीछे लटका हुआ एवं 10 लीटर सफेद जरिकेन में भरा हुआ देशी महुआ कच्ची शराब कुल 50 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब कीमती 5000 रूपये (2.) मो.सा. क्रमांक सीजी 12 बी एल 3158 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, प्र आर परमेशवर सिंह, आरक्षक प्रकाश जगत, मुरीत राम बघेल, सुभाष मरावी का सराहनीय योगदान है।

गिरफ्तार आरोपी-
रविंद्र मालिया पिता नंद कुमार मालिया उम्र 21 साल निवासी मटियारी सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

जप्ती-
1. 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5000 रूपये
2. मो.सा. क्रमांक सीजी 12 बी एल 3158

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button