
निर्माणाधीन नालंदा लाइब्रेरी सौंदर्यीकरण कार्ययोजना के लिए किया निरीक्षण
रायगढ़। बुधवार की सुबह आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के मार्गदर्शन में केलो नदी में जल स्तर समान बना रहे। इसके लिए जल संसाधन एवं निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने गर्मी में निगम क्षेत्र अंतर्गत जल आपूर्ति पर्याप्त हो इसकी तैयारी एवं बेहतर कार्ययोजना बनाने और उस दिशा पर कार्य करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले पंचधारी स्टॉप डेम का निरीक्षण किया गया। इसके बाद खर्राघाट, जेलपारा, छटघाट, बोराटिकरा यानी शहर के केलो नदी के सभी स्टॉप डेम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचधारी एनिकट की सफाई करने के निर्देश आयुक्त श्री क्षत्रिय ने दिए। उन्होंने कहा कि शहर में गर्मी के दिनों पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो और जनसामान्य को किसी तरह की समस्या न हो इसकी अभी से तैयारी और कार्ययोजना तैयार करें।
इसके लिए जल संसाधन और निगम जल विभाग की संयुक्त टीम को कार्य करने की बात कही गई। इसके लिए पंचधारी एनिकट की सफाई हेतु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केलो नदी रायगढ़ शहर की पहचान और जीवनदायनी है। इसके विकास पर हम सभी को सोचना और ध्यान देना होगा। इस दौरान उन्होंने नालंदा परिसर निर्माण और वहां सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर भी उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। इसी तरह एस टी पी 25 एम एल डी से आ रहे साफ पानी को जिंदल उद्योग को देने हेतु भी तकनीकी रूप से आवश्यक चर्चा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से की गई। इस दौरान रेलवे ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया और कार्य को पूर्ण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन कार्यपालन अभियंता श्री होमेश नायक, निगम के कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रात की सफाई और सड़क निर्माण का भी लिया जायजा
कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कमर्शियल एरिया में प्रति दिवस वाहन निकालने के निर्देश दिए। इसी तरह व्यवसायियों से शहर को स्वस्थ्य, सुंदर और स्वच्छ रखने कचरा रखने के लिए डस्टबीन का उपयोग करने, निगम के वाहनों या स्वच्छता दीदियों को ही कचरा देने, कहीं पर कचरा नहीं फेंकने की अपील की गई। रात के समय शहर विभिन्न मुख्य डामरीकृत सड़क निर्माण जारी है। इसपर उन्होंने सड़क निर्माण मटेरियल का खड़े होकर टेंपरेचर एवं अन्य गुणवत्ता की जांच कराई। सभी इंजीनियर एवं ठेकेदार को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर सड़क निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।