
मुख्य अतिथि सन्नी उरांव और अन्य अतिथि पीरु हेम्ब्रम, रामलाल मुण्डा तथा दिनेश जेना ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
साइकिल रेस में माटा चाकी और शंकर बोदरा विजेता
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के मांगुरुदा में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव और सम्मानित अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो नेता रामलाल मुण्डा तथा दिनेश जेना मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के फाइनल में बच्चों का दौड़ में सन्नी गागराई, सुरज जामुदा, बच्चियों की दौड़ में लवली बांकिरा, सोनामी बांकिरा, बच्चों का मेढ़क रेस में दीपक हांसदा, वामेया लामाय, लड़कियों का मटका रेस में खुशबु बोदरा, गुरुवारी बोदरा, लड़कों का चॉकलेट रेस में साजन सामड, गणेश डुरसुली, लड़कियों का चम्मच रेस में नागुरी सवैया, सावित्री सामड, लड़कियों का बैलुन फोड़ में सिमरन बोदरा, सिवानी सामड, जवानों का दौड़ में तुरी कांडेयांग, सन्नी इचागुटू, साइकिल रेस में माटा चाकी, शंकर बोदरा, लड़कियों का हंडी फोड़ में सोनामुनी हाईबुरु, लउ़कियों की दौड़ में हिरामोनी दिग्गी,
चांदमोनी हेम्ब्रम, सुईधागा रेस में जेमा बोदरा, खुशबू बोदरा, बुढ़ों का दौड़ में शेर बोदरा, मंगता हेम्ब्रम, जुता रेस में राहुल सामड, योगेन्द्र लामाय तथा जीके में प्रकाश महतो एवं संतोष सवैयां क्रमश: प्रथम, द्वितीय विजेता रहे। जहां मुख्य अतिथि सन्नी उरांव, पीरू हेम्ब्रम, रामलाल मुण्डा तथा दिनेश जेना ने सभी प्रथम व द्वितीय विजेता को उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर काफी संख्या में कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।