छत्तीसगढ़रायगढ़

हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Advertisement

🔷 थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 गर्भवती होने की बात कों लेकर विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश मे आकर मृतिका का गला दबाकर कारित कर की गई थी हत्या।
🔷 आरोपी के कब्जे से मृतिका का 01 नग टुटा हुआ मोबाइल, घटना मे प्रयुक्त 01 नग मोटरसायकल एवं 01 नग मोबाइल किया गया बरामद।
🔷 गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम की लगातार सख्त कार्यवाही।

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थिया थाना दरिमा आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराई कि प्रार्थिया की लडकी अनिला सिंह मराबी दिनांक 28/01/25 के रात करीब 09-10 बजे खाना खाने के थोडी देर बाद बाहर जाने की बात बोलकर घर से अकेले निकली थीं, कुछ देर बाद भी घर वापस नहीं आने पर परिवारजनों द्वारा आस पडोस में पता तलाश किये उसके बाद घर वापस नहीं आने पर सरपंच कों पूरी बात बताई थी वहां से घर वापस आकर पुनः पता तलाश किये लडकी अनिला कहीं भी नहीं मिली कि दिनांक 29/01/25 के सुबह 10.00 बजे एक महिला का शव बबूल पेड के पास मेड़ के किनारे मारा पड़ा दिखाई पड़ा तब प्रार्थिया आस पास के लोगो के साथ मौक़े पर जाकर देखी और मृतिका के शरीर में पहने हुये कपडे को देखकर अपनी लड़की अनीला की पहचान की हैं, प्रार्थिया की लड़की चित हालत में मरी पड़ी थीं जो गर्भवती भी थीं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना दरिमा में मर्ग कमांक 18/25 धारा 194 बीएनएसएस कायमी किया गया। मर्ग जांच दौरान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना दरिमा में अपराध कमाक 16/25 धारा 103 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया, एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम द्वारा तकनिकी सहायता के माध्यम से मामले के संदेही अनिल सिंह सांडिल्य कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अनिल सिंह सांडिल्य आत्मज बुधराम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सकलपुर नावापारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक कों आरोपी मृतिका कों मिलने घर से बाहर बुलाया था, इस दौरान मृतिका के गर्भवती होने की बात को लेकर आरोपी एवं मृतिका के बीच विवाद हुआ और आरोपी अनिल सिंह मृतिका का गला दबाकर हत्या कारित कर घटना कारित करना स्वीकार किया गया,, आरोपी के कब्जे से मृतिका का 01 नग टुटा हुआ मोबाईल, घटना मे प्रयुक्त 01 नग मोटरसायकल तथा एक नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ पैकरा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, शेरशाह मिंज, रंजीत गुप्ता, राज जायसवाल, निर्मल खलखो सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button