सूरजपुर के लिए गर्व का क्षण: राजेश जायसवाल के दोनों पुत्र-पुत्री बने विशेषज्ञ चिकित्सक, जिला अस्पताल में मिली पदस्थापना

सूरजपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी नवीन पदस्थापना आदेश में सूरजपुर जिले के लिए गर्व का विषय सामने आया है। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं राजेश मेडिकल स्टोर के संचालक राजेश जायसवाल के दोनों पुत्र-पुत्री का चयन विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में हुआ है।
जारी आदेश के अनुसार डॉ. सचिन जायसवाल को एम.डी. मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में जिला अस्पताल सूरजपुर में पदस्थापित किया गया है, जबकि डॉ. सुरभि जायसवाल को नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में जिला अस्पताल सूरजपुर में सेवाएं देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चिकित्सा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो युवाओं का विशेषज्ञ पद पर चयन न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों एवं नागरिकों ने राजेश जायसवाल परिवार को बधाई देते हुए इसे कड़ी मेहनत, लगन और संस्कारों का परिणाम बताया है।
दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।




