
41 बोतल नशीला कफ सिरप बरामद, आरोपी शशि सोनी गिरफ्तार
पुलिस का नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कड़ा प्रहार
अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीले कफ सिरप के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शशि सोनी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप बरामद किया।
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बौरीपारा निवासी शशि सोनी अवैध नशीला कफ सिरप लेकर ठनगनपारा टावर के नीचे खड़ा है और ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शशि सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
जाँच में हुई नशीला कफ सिरप की बरामदगी
पुलिस ने संदेही के पास रखे झोले की तलाशी ली, जिसमें 41 बोतल (4100 मिलिलीटर) नशीला कफ सिरप बरामद हुआ। इस कफ सिरप की कुल अनुमानित कीमत लगभग 21 हजार रुपये है। जांच में यह पाया गया कि सिरप में कोडीन नामक नारकोटिक घटक मौजूद है, जो नशे का कारण बनता है। आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह यह सिरप बिक्री के उद्देश्य से रखे हुए था।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी शशि सोनी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 58/25 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सक्रियता
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षक नितिन सिन्हा, रमन मंडल, शिव राजवाड़े, दीपक दास और विवेक राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।