
आरोपी के कब्जे से 01 रास बकरा कुल किमती 7000/- रुपये किया गया गिरफ्तार।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मनोहर नागेश साकिन डड़गाँव थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 27/01/25 को थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एक साल पहले एक रास बकरा पालने के लिये अपने घर लाया था जिसे प्रतिदिन की तरह दिनांक 26/01/25 को सुबह अपने घर के सामने बाड़ी में चरने हेतु रस्सी से बांध कर हाई स्कूल ग्राउंड मे क्रिकेट मैच देखने चला गया, प्रार्थी वापस घर आकर देखा तो बाड़ी में बाधा हुआ बकरा नहीं था अपना बकरा को आस पास पता तलाश किया जो नहीं मिला, प्रार्थी दुसरे दिन सुबह अपने चोरी हुए बकरा खस्सी को आस पास पता तलाश करने लगा तो पता चला कि कलम साय एक काला बकरा बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है प्रार्थी द्वारा शंका व्यक्त किया गया है कि प्रार्थी के बकरा को गांव का कलम साथ ही चोरी कर ले गया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 21/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपना नाम कलम साय उम्र 40 वर्ष साकिन डडगाँव थाना लुन्ड्रा का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर प्रार्थी का बाँधा हुआ बकरा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गई बकरा कुल किमती 7000/- रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक नामूल राम, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल आरक्षक बाल्केश्वर राम, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, सतीश चौहान सक्रिय रहे।