सौम्य आत्मदाह प्रकरण को लेकर ओडिशा बंद का राउरकेला और आसपास के अंचलों में व्यापक असर

राउरकेला। ओडिशा के फकीर मोहन विश्वविद्यालय की छात्रा सौम्य श्री द्वारा आत्मदाह की घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत ओडिशा बंद का गुरुवार को राउरकेला समेत आसपास के ग्रामीण अंचलों में व्यापक असर देखने को मिला।
राउरकेला शहर के प्रमुख बाजारों, सड़कों और दुकानों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से दुकानें खुली रहीं। बंद के दौरान दवा दुकानों और चिकित्सालयों को आवश्यक सेवा मानते हुए बंद से मुक्त रखा गया।
ग्रामीण अंचलों में मिला बंद को समर्थन
राउरकेला से सटे झीरपानी पंचायत में आज का साप्ताहिक हाट आयोजित होना था, लेकिन कांग्रेस समर्थकों के विरोध के कारण पूरी तरह बंदी रही और हाट नहीं लग पाया। यहाँ की दुकानों ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
वहीं, सोरडा ग्राम पंचायत में प्रदर्शनकारियों ने पंचायत कार्यालय के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद करवा दिया। जानकारी के अनुसार, सुबह स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद सभी छात्रों को घर भेज दिया गया।
प्रशासन की सतर्कता
बंद के दौरान बिसरा पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त सक्रिय रही। पुलिस द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि छात्रा सौम्य श्री की आत्मदाह की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया था।




