कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने किसानो को DAP आपूर्ति को लेकर उठाया प्रश्न

रामविचार नेताम ने कहा —-भारत सरकार से हम सतत सम्पर्क में हैँ. विभागीय अधिकारी सम्पर्क में हैँ.. Dap पूर्ति को लेकर हम पूर्ति करने लगे हुए हैँ.. उसके स्थान पर नैनो यूरिया का प्रमोट कर रहे हैँ.. हम सभी जगहों में रेक पॉइंट पर जल्द ही एक दो दिन में पहुंच जायेगा…
उमेश पटेल ने पूछा-जो dap प्राप्त होने वाला हैँ उसकी मात्रा कितनी हैँ??
नेताम ने कहा —-18885 मे ट्रिक टन पहुँचने वाला हैँ.. कुल 14 रेक प्राप्त होगा..
उमेश पटेल—-DAP कितना रहेगा???
नेताम—एक दो दिन में 718 मेट्रिक टन खरसिया में पहुंच जायेगा…
उमेश पटेल ——2025 में 3 लाख 10 लक्ष्य था 1 लाख 08 हजार प्राप्त हुआ… 50 परसेंट उपलब्ध नहीं हो पाया, कितना किसान को दिए कितना कारोबारी को दिए..?
नेताम—-2025 में 3 लाख 10 लक्ष्य था 1 लाख 8 हजार प्राप्त हुआ…dap की कमी प्रदेश में हैँ… देश भर में ये स्थितिया बनी हैँ… उसी को देखते हुए नैनो यूरिया का बढ़ावा दिया जा रहा हैँ..40 प्रतिशत निजी क्षेत्रों को दिए, बैठक में यह निर्णय लिया गया हैँ. की निजी क्षेत्रों को सप्लाई ना कर सिधे सोसायटी को भेजा जाए..




