छत्तीसगढ़रायगढ़

शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 34 लीटर अवैध विदेशी शराब और कार जब्त

अंबिकापुर। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम को बड़ी सफलता मिली है।

शुष्क दिवस के चलते आबकारी विभाग ने विशेष रणनीति अपनाते हुए सिविल ड्रेस में अपने आरक्षकों को मदिरा खरीदने के लिए तैनात किया। इसी दौरान उत्तर प्रदेश से शराब की आपूर्ति करने वाले रोशन गुप्ता का नंबर टीम के हाथ लगा, जिसके बाद उससे शराब की मांग की गई। सप्लायर ने सरगावां पैलेस मार्ग पर डिलीवरी देने के लिए बुलाया, जहां पहले से ही तैनात उड़नदस्ता टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी बिना नंबर की मारुति एसएक्स 4 कार में शराब लेकर पहुंचा था। तलाशी के दौरान कार से उत्तर प्रदेश राज्य की 121 नग 8 पीएम व्हिस्की (21.78 लीटर), 37 नग ऑफिसर चॉइस (6.66 लीटर) और 17 नग ब्रो कोड बियर (5.61 लीटर) जब्त की गई। कुल 34.05 लीटर अवैध विदेशी मदिरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, अशोक सोनी, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी और संगीता मौजूद रहीं।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के दौरान हमारी टीम पूरी तरह सतर्क है और अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button