राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर पहुंचे मातृ शिशु चिकित्सालय, नवजात बालिकाओं के परिजनों से मिलकर पुष्प भेंट कर दी शुभकामनाएं

बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण पर फोकस कर समुचित विकास हेतु परिजनों को किया प्रेरित
समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने और उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर श्री भोसकर ने मातृ शिशु चिकित्सालय पहुंचकर नवजात बालिकाओं के परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने पुष्प भेंट कर पुत्री के जन्म की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बेटी का जन्म किसी भी परिवार के लिए सौभाग्य की बात है। उन्हें पढ़ाएं-लिखाएं और आगे बढ़ाएं।
उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण पर फोकस कर समुचित विकास हेतु परिजनों को प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर माताओं से कुशलक्षेम जाना तथा उपस्थित अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर श्री भोसकर अम्बिकापुर के एक निजी विद्यालय पहुंचे, उन्होंने पहली कक्षा में पहुंचकर सभी बच्चियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में बताया और पुष्प भेंटकर मिष्ठान्न ख़िलाया।