
बलरामपुर, 24 जनवरी 2025। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मद्देनजर शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा धरवार स्थित आबकारी जांच चौकी पर कार्रवाई की गई।
23 जनवरी को वाहन जांच के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलई 1061 से उत्तरप्रदेश में बिक्री के लिए लेबल लगी 09 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 14,280 रुपये आंकी गई है।
जांच के दौरान आरोपी वीरेन्द्र कुमार पुत्र शोभनाथ एवं राज कमल पुत्र शिवप्रताप सिंह, निवासी कच्चा, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 06 बोतल ब्लैक डॉक एवं 06 बोतल सिग्नेचर ब्रांड की शराब बरामद की गई।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) व 36 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत जिले में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।