रायगढ़। जिला अस्पताल रायगढ़ में रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित नेत्र शिविर ने जरूरतमंद मरीजों के जीवन में नई रोशनी भरने का कार्य किया। इस शिविर में 88 मरीजों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रास सोसायटी और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया गया। शिविर में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने मरीजों और नर्सिंग स्टाफ का मनोबल बढ़ाया।
कंबल और शाल वितरण: सेवा और सम्मान का प्रतीक
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को कंबल वितरित किए और आई वार्ड के नर्सिंग स्टाफ को शाल भेंट कर उनकी मेहनत और सेवा भावना की सराहना की। कलेक्टर ने कहा, “यह शिविर समाजसेवा और स्वास्थ्य सेवा का बेहतरीन उदाहरण है। रेडक्रास सोसायटी, डॉक्टरों और समाजसेवी संगठनों का यह प्रयास सराहनीय है।”
आगामी शिविर की घोषणा
शिविर के दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आगामी तारीखों की भी घोषणा की गई।
बरमकेला: 23 जनवरी
धरमजयगढ़: 27 जनवरी
लैलूंगा: 30 जनवरी
रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी चेयरमैन मुकेश शर्मा ने बताया कि मार्च तक 400 गरीब और जरूरतमंद मरीजों की आंखों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऑपरेशन और सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन
कलेक्टर ने आई वार्ड का दौरा कर स्टाफ से बातचीत की और मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता और उपयोग पर भी चर्चा की। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने ऑटो रिफ्रेक्टर मीटर मशीन के खराब होने की जानकारी दी, जिसे शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया गया।
20 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया
शिविर के दौरान मरीजों के ऑपरेशन में सहयोग देने वाले 20 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को शाल से सम्मानित किया गया।
समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण
शिविर में प्रमुख रूप से रेडक्रास के पदाधिकारी और रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांतीय प्रतिनिधि एवं अग्रवाल प्रतिनिधि सम्मेलन के प्रदेश चेयरमैन संतोष अग्रवाल, चेयरमैन मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनिवास मोड़ा, आनंद बेरीवाल, प्रो. अंबिका वर्मा, अनिल अग्रवाल, संजय रतेरिया, डॉ. सिद्धार्थ सिन्हा, डॉ. गणेश पटेल, डॉ. मीना पटेल, डॉ. मेश्राम और कर्मचारी आर.के. दुबे, राजेश प्रधान, जे.के. सोनी शामिल रहे।
नेत्र शिविर से मिलेगी नई रोशनी
शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों ने रेडक्रास सोसायटी और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है। इस नेक कार्य ने जरूरतमंदों को नई रोशनी और एक बेहतर जीवन की आशा दी है।
“इस प्रकार के शिविर समाज के कमजोर वर्गों की सहायता कर समाजसेवा का आदर्श प्रस्तुत करते हैं।” – कलेक्टर कार्तिकेय गोयल