छत्तीसगढ़

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विकसखण्ड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

Advertisement

बलरामपुर, 16 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान जिले के 06 विकासखंडों एवं 421 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में क्रियान्वित किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत जिले में 61 कलस्टर चिह्नित किये गये हैं।
विकासखण्ड बलरामपुर, कुसमी, वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, राजपुर एवं शंकरगढ़ के अलग-अलग क्लस्टरों में आयोजित इन कार्यशाला में ब्लॉक मास्टर ट्रेनर तथा आदि साथी एवं आदि सहयोगियों, एसएचजी सदस्य व एनआरएलएम सदस्य को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यशाला में ट्रांजेक्ट वॉक एवं सामूहिक बैठकों के माध्यम से गाँव का संसाधन मानचित्र तैयार करने, पीआरए फॉर्म को सही तरीके से भरने, गाँव का दीर्घकालिक विजन तैयार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले में आदि सेवा पर्व आयोजित किया जाएगा। इस अवधि में विभिन्न जनसेवा, स्वच्छता एवं जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button