जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर । सामान्य प्रशासन एवं जन शिकायत निवारण विभाग रायपुर द्वारा समस्त जिलों में आम ग्रामीणजनों की आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त विकासखण्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री एक्का के द्वारा उप संचालक पंचायत बलरामपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तिथिवार आयोजित होगी जनसमस्या निवारण शिविर
विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक माह 02 स्थानों पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा। प्रत्येक विकासखण्ड में 02-02 शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् माह जुलाई 2024 में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत डौरा में 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को आयोजित होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत चांदो में 25 जुलाई को, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत सनावल में 08 अगस्त को, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत सेवारी में 23 अगस्त को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रघुनाथनगर में 09 सितंबर को, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां में 26 सितंबर को, विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत महाराजगंज में 11 अक्टूबर को, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत सबाग में 28 अक्टूबर को, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत डिण्डो में 14 नवम्बर को, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बरियों में 29 नवम्बर को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत चलगली में 13 दिसम्बर को तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मनोहरपुर में 30 दिसम्बर को आयोजित होगा।