छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में बैंको की सुरक्षा के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी ने जिला मुख्यालय में स्थित सभी बैंक के मैनेजरों/ अधिकारियों की ली बैठक

बैंको की सुरक्षा के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश

बैंको में लूट डकैती, ग्राहकों से उठाईगिरी, चोरी जैसी घटनाओं को रोकने तथा बैंकों में आगजनी व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देशन में दिनांक 18.01.25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के द्वारा जिला मुख्यालय के बैंक मैनेजरों/ अधिकारियों की बैठक ली गई, तथा बैंको द्वारा अपनाई जा रही सुरक्षा प्रणालियों की समीक्षा भी की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बैंको में लूट, डकैती, उठाईगिरी व चोरी जैसे घटनाओं से बचने हेतु सीसीटीवी कैमरे, अलार्म लगाने, बैंक गार्ड की अनिवार्य उपस्थिति, व आपातकालीन फोन नंबरों जैसे पुलिस कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, संबंधित थाना/ चौकी प्रभारी के नाम व मोबाइल नंबर, चिकित्सालय के नंबर इत्यादि को बैंक में बोर्ड पर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संबंधितों से संपर्क किया जा सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी बैंक मैनेजर/ अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंक में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों चाहे नियमित, संविदा या दैनिक वेतनभोगी का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन अवश्य करावे, साथ ही बैंक गार्ड का स्वास्थ्य का नियमित रूप से परीक्षण कराई जावे। जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी

अन्य बैंक को जो की एसबीआई जैसे चेस्ट बैंकों से बड़ी रकम लेते हैं या जमा करने जाते हैं तब अपने साथ गार्ड आवश्यक रूप से रखें, तथा बैंक जाने के समय व रूट में लागातार बदलाव करते रहे

साथ ही आगजानी व शॉर्ट सर्किट जैसे घटनाओं से बचने के लिए बैंको में पर्याप्त मात्रा में अग्नि शमन उपकरण तथा बाल्टियों में बालू इत्यादि अनिवार्य रूप से रखें, जिससे की आगजनी जैसे घटनाओं से बचा जा सकता है। कर्मचारियों की फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग कराई जावे।

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराई जावे। समय समय पर सिक्योरिटी ऑडिट करावें।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थाना/ चौकियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्रांतर्गत बैंको में नियमित पेट्रोलिंग कर खास कर बैंक हॉलीडे एवम रात्रि में गस्त पार्टी द्वारा अनिवार्य रूप से चेक किया जावे।

उक्त बैठक में जिले के यूको बैंक, ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर/ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button