
मरवाही, जीपीएम। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी डॉ. पलक नंद के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त मरवाही की टीम ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दिनांक 17 जनवरी 2025 को आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे और उनकी टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम लोहारी में छापा मारा।
इस कार्रवाई में आरोपी निर्मल कुमार केंवट (38 वर्ष), पिता रामनाथ केंवट, निवासी ग्राम लोहारी, के कब्जे से 10 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं 34(1)(क), 34(2), और 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर, मुख्य आरक्षक सुधीर मिश्रा, प्रकाश सिंह, आबकारी आरक्षक शुभम रजक और वाहन चालक समरथ रजक का विशेष योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकल्प दोहराया है।