गौरेला के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुबेर अहमद ‘गटर भाई’ व शकीला बेगम हुए कांग्रेस में शामिल

रायपुर। आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में गौरेला के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुबेर अहमद ‘गटर भाई’ और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शकीला बेगम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। बताया गया कि गटर भाई ने लगभग पाँच माह पूर्व कांग्रेस प्रवेश के लिए आवेदन दिया था, जिसे जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने प्रदेश नेतृत्व तक भेजा था। आज स्वीकृति मिलने पर औपचारिक प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम में पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास की अहम भूमिका रही। कांग्रेस में प्रवेश पर हर्ष व्यक्त करते हुए जुबेर अहमद गटर भाई ने कहा कि वे आजीवन कांग्रेस पार्टी के सदस्य व कार्यकर्ता के रूप में सेवा करते रहेंगे।





