
जरूर करवाएं अपना सर्वे
सेल्फ सर्वे विकल्प से भी स्वयं कर सकते हैं सर्वे कार्य
बलरामपुर । केंद्र एवं राज्य शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विगत माहों में जिले में वृहद पैमाने पर आवास की स्वीकृति हुई है। उक्त स्वीकृत केंद्र सरकार के पास तैयार दो प्रकार की सूची पहला सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 एवं दूसरा आवास प्लस 2018 की सूची का ग्राम सभा से पात्र/अपात्र के अनुमोदन उपरांत किया जा रहा है।
दोनों सूचियों के लगभग संतृप्तता पश्चात बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सर्वे कार्य के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए प्रगणक बनाए गए है, जो सर्वे करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव की अनुपस्थिति में ग्राम रोजगार सहायक को प्रगणक का दायित्व सौंपा गया है।
जिन्हें निर्देशित किया गया है कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सर्वे में छूटना नहीं चाहिए। साथ ही पूर्व में कई प्रकार की विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए, पीएमएवाईजी डॉट एनआईसी डॉट ईन लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके अपना आधार कार्ड नंबर ऐप में एंट्री करने के बाद अपना फेस ऑथेंटिकेट करके प्रस्तुत प्रश्नों का उत्तर करते हुए फाइनल सबमिट बटन दबा सकते हैं।
ज्ञात हो कि इस सर्वे में वेरिफेकशन बिंदुओं में संशोधन/बदलाव किया गया है। अगर परिवार का कोई सदस्य 15,000 रुपए तक कमाता है, परिवार के पास 2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि हो, परिवार के पास 5 एकड़ तक असिंचित भूमि हो, दोपहिया वाहन हो, इत्यादि को पात्र जैसे नए प्रावधान किए गए हैं।
अगर प्रगणक आपका सर्वे करते हैं तो उन्हें किसी प्रकार का शुल्क या राशि देने की आवश्यकता नहीं है, यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। कोई भी आपसे किसी भी स्तर पर राशि की मांग करता है तो आप संबंधित जनपद पंचायत या जिला पंचायत में शिकायत अथवा जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 7831-273020 एवं 74895-88724 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सकते हैं।