अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर ने अल्पसंख्यक आयोग को सौंपा 14 सूत्रीय मांग पत्र
उर्दू और अल्पसंख्यक स्कूलों की मौजूदा समस्याओं से आयोग के सदस्यों को कराया अवगत
चक्रधरपुर ।अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के अध्यक्ष शहजाद मंजर के नेतृत्व में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के टीम से मुलाकात की। मुलाकात में उनके जिला आगमन पर अंजुमन ने आयोग के अध्यक्ष हिदायत खान को बुके दे कर स्वागत किया।
अंजुमन के सचिव बैरम खान ने एक 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्यतः अल्पसंख्यक मुस्लिम विद्यालय में हो रही कठिनाई से अवगत कराया। श्री खान ने बताया कि अल्पसंख्यक उर्दू विद्यालय में ना तो राज्य सरकार ना जिला प्रशासन दूसरे सरकारी विद्यालय की तरह सुविधा दे रही है। आवेदन में मांग किया गया है कि उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में विद्यालय में मरम्मत,
बिजली बिल का भुगतान नगर पालिका टैक्स का भुगतान, बच्चे बच्चियों के लिए शौचालय का निर्माण, अल्पसंख्यक विद्यालय के बच्चों को सरकारी विद्यालय की तरह खेल सामग्री उपलब्ध कराना , विद्यालय को प्रत्येक साल मेंटेनेंस राशि दिलाया दिलाने , उर्दू टाउन बालिका विद्यालय चक्रधरपुर का भवन का नया निर्माण करने , दंदासाई उर्दू मध्य विद्यालय (सरकारी) स्कूल में चारदीवारी बनाने, उर्दू विद्यालय में उर्दू शिक्षक की नियुक्ति हो,
उर्दू टाउन उच्च विद्यालय को अपग्रेड करते हुए इंटर का मान्यता प्रदान करने की मांग रखी। इसके साथ ही मुस्लिम कब्रिस्तान के मामले पर पुराना बस्ती कब्रिस्तान की घेराबंदी व उसमें चार चार कमरों की व्यवस्था, बंगलाटाड़ कब्रिस्तान में जनाजा गाह बनाया जाने, ईदगाह को दो मंजिला बनाने की स्वीकृति दिलाया जाने,
पोटका कब्रिस्तान की घेराबंदी कर व निर्माण कार्य करने, ग्रामीण क्षेत्र के सीमिदीरी , चोंगासाई,मंडलसाई,देवगांव कब्रिस्तान की चारदीवारी व सौंदर्यकरण कराया जाने, अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र इत्यादि का निर्गत आसानी से उपलब्ध कराने जैसे प्रमुख समस्या रखा गया
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायत खान ने कहा कि जिला स्तर की समस्या को जिला के पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे तथा राज्य स्तरीय मामले को कल्याण विभाग भेज कर स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिलाया। आयोग के अध्यक्ष के साथ सदस्य बरकत अली,अंजुमन उपाध्यक्ष हाजी अकरम हुसैन , कार्यकारिणी सदस्य बबलू खान, मोहम्मद नसीम, शहादत हुसैन मोहम्मद फिरोज इत्यादि उपस्थित रहे।