
इस ऐतिहासिक अवसर पर ज़िला सह मंत्री प्रकाश साहू ने कहा,
500 वर्षों के संघर्ष के बाद इस वर्षगांठ का उत्सव हमारी पीढ़ी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह अवसर हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा की सफलता को दर्शाता है, जिसे पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए।
पिछले साल 22 जनवरी, 2024 को संपन्न हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ हिंदू पंचांग के अनुसार 11 जनवरी, 2025 को मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दुर्गा चौक स्थित हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए, जहां दीप प्रज्वलन, श्री राम स्तुति और महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में संत स्वामी कृष्ण प्रपन्ना चार्य जी महाराज, जिला मंत्री सौरभ साहू,सरोज पवार प्रिया त्रिवेदी, नवीन विश्वकर्मा देवांश तिवारी, विनय पांडेय,आशीष पांडेय,संदीप शुक्ला,विष्णु शुक्ला,मोहनी शंकर तिवारी, नाथू प्रसाद गुप्ता, विभा तिवारी, कुसुम गौतम, महिमा गुप्ता, शैलेश जयसवाल, रूपेश साहू, प्रकाश पटेल, शनि पटेल, तुषार लक्षकार, ईश्वर सारथी एवं अन्य प्रमुख समाजसेवी गणों ने श्रद्धालुओं के साथ श्रीराम के आशीर्वाद का वरण किया।