फरसाबहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर निगरानी बदमाश को भेजा जेल
जशपुर। थाना फरसाबहार क्षेत्र में अपराधों को अंजाम देने वाला निगरानी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने चाकू की नोक पर कपड़ा व्यापारी से लूटपाट की थी और एक अन्य मामले में महिला पर जानलेवा हमला किया था। फरसाबहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रकरण:
➡️ थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध दो अलग-अलग मामलों में बीएनएस की धारा 126, 296, 115(2), 351(2), 309 एवं बीएनएस की धारा 331, 109, 296, 351(2), 115(2) के तहत केस दर्ज किया गया।
➡️ आरोपी का नाम: रामवृक्ष पात्रे उर्फ चीडरु (पिता – धीरन पात्रे)
➡️ उम्र: 31 वर्ष
➡️ निवासी: तूबा, थाना फरसाबहार, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़)
घटनाओं का संक्षिप्त विवरण:
प्रार्थी हलधर यादव (निवासी – मुंडा डीह, थाना फरसाबहार) ने पुलिस को बताया कि रामवृक्ष पात्रे उर्फ चीडरु ने उसका रास्ता रोककर गले पर चाकू अड़ाया और मोबाइल एवं नकदी लूट ली।
इसके अलावा, एक महिला ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामवृक्ष पात्रे ने उसके घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया। जब पीड़िता ने अपने हाथ से वार को रोकने की कोशिश की, तो चाकू उसके हाथ के आर-पार हो गया। यदि वह बचाव नहीं करती, तो चाकू सीधे गले में लगता और उसकी जान जा सकती थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में फरसाबहार पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। चूंकि रामवृक्ष पात्रे एक निगरानी बदमाश है, वह वारदात को अंजाम देकर जंगल में छिप गया था। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी विवेक भगत और उनकी टीम ने घेराबंदी कर जंगल से ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने पहले से ही कपड़ा व्यापारी हलधर यादव को लूटने की योजना बनाई थी। वारदात के दिन उसने व्यापारी की मारुति इको कार को रोककर चाकू की नोक पर ₹5000 नकद, वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल लूट लिया।
इसके बाद, आरोपी ने महिला के पास जाकर एकतरफा प्रेम का इजहार किया और उसे जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी के पास से हमले में प्रयुक्त चाकू, लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (सीजी 15 सीजे 0106) को जब्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक का बयान:
एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि आरोपी एक कुख्यात निगरानी बदमाश है और वारदात के बाद जंगल में छिपा हुआ था। जशपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे बदमाशों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
📌 थाना प्रभारी: विवेक भगत (उप निरीक्षक)
📌 सहायक उप निरीक्षक: सुरजन राम पोर्ते
📌 प्रधान आरक्षक: सुख शरण साय, अमरनाथ पैंकरा
📌 आरक्षक: नीरज कुमार तिर्की, ईश्वर साय, सरोज कुमार
📌 महिला आरक्षक: पुष्पा पैंकरा
जशपुर पुलिस का यह एक्शन अपराधियों के लिए बड़ा संदेश है कि कानून से बचना मुश्किल है।