छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी चुनावी घोषणापत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर डॉक्टर संजय सिंह से मुलाकात

Advertisement

राजधानी दिल्ली में रहने वाले 2 लाख पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों के पैंशन पुनर्वास व कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु 4 सदस्यीय पूर्व अर्धसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय सांसद डॉ संजय सिंह से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी चुनावी घोषणापत्र 2025 में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अलॉइंस आफ़ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली राज्य में पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों व उनके परिवारों के स्थाई निवास का संबंध है, 5 फोर्सेस सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ महानिदेशालय के साथ ही एनडीआरएफ व कोबरा बटालियन के हेडक्वाटर्स भी राजधानी में स्थित है।

फैमिली कैम्पस झाड़ोदा कलां सीआरपीएफ, छावला कैम्पस बीएसएफ, एसएसबी कैम्पस घिटोरनी, आईटीबीपी टिगरी व अन्य आवासीय परिसरों में हजारों परिवार रहते हैं इसके अलावा संसद भवन ,दिल्ली मेट्रो, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा में हजारों सीआईएसएफ जवान तैनात हैं। राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 बटालियनों के जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अर्ध सैनिक बलों के सिपाहियों, हवलदारों से लेकर सिनियर अधिकारियों के परिवार राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में निवास करते हैं।

दिल्ली अलाइंस कार्डिनेटर पूर्व कमांडेंट मुंशीराम शेखावत जो कि डेलिगेशन के सदस्य थे उन्होंने कहा दो लाख पैरामिलिट्री फोर्सेस परिवार 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में वोट उसी पार्टी को दिया जाएगा जो पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को शामिल करे। जहां तक तक सुविधाओं का सवाल है बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

हमारी एसोसिएशन विनम्र निवेदन करते हैं कि आम आदमी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र 2025 में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का मुद्दा शामिल किया जाए। श्री अरविन्द केजरीवाल व आम आदमी पार्टी से लाखों पैरामिलिट्री फोर्सेस परिवारों को बहुत आशाएं हैं।

उपरोक्त अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन होने से पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों, विधवाओं, रिटायर्ड कर्मियों के पैंशन, पुनर्वास व अन्य कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

वीएस कदम कोषाध्यक्ष के कहे अनुसार माननीय अरविंद केजरीवाल जी ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने शहीद परिवारों के आश्रितों को 1 करोड़ रुपए की सहायता सम्मान राशि दे रहे हैं। डॉ संजय सिंह ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जवानों का समस्त राष्ट्र ऋणी है साथ ही भरोसा दिलाया कि दिल्ली राज्य के पैरामिलिट्री फोर्सेस परिवारों के वेलफेयर के लिए अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को चुनावी घोषणापत्र 2025 में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button