सेवानिवृत निरीक्षक धौरपुर श्री कैलाश मिर्रे, एवं मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) श्री सुरेश गुप्ता की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई
सेवानिवृत पुलिस अधिकारियो कों पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वस्थ्य जीवन हेतु दी गई शुभकामनायें
सम्मान समारोह के दौरान सभी कार्यालयींन औपचारिकताएं पूर्ण कर सेवानिवृत निरीक्षकों कों पी.पी.ओ. आदेश किये गए प्रदान
सरगुजा जिले के थाना धौरपुर मे पदस्थ निरीक्षक श्री कैलाश मिर्रे एवं मुख्य लिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय निरीक्षक (एम) श्री सुरेश गुप्ता के सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार मे सेवानिवृति सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस अधिकारियो कों पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल द्वारा भावभीनी विदाई दी गई
सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि थाना धौरपुर के निरीक्षक श्री कैलाश मिर्रे एवं मुख्य लिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय निरीक्षक (एम) श्री सुरेश गुप्ता आज सेवानिवृत हो गए हैं,
आप दोनों ने थाना छेत्र की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के साथ साथ कार्यालयींन गतिविधियों के सुचारु संचालन मे प्रभावी भूमिका का निर्वहन किया हैं, थाना प्रभारी धौरपुर अपने बेहतर अनुशासन के साथ थाना मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों कों साथ लेकर थाना छेत्र मे लगातार सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखने मे अपनी अहम् भूमिका बनाये रखे हैं,
साथ ही मुख्य लिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय निरीक्षक (एम) श्री सुरेश गुप्ता द्वारा कार्यालयीन गतिविधियों मे तेजी लाकर अधिकारियो/कर्मचारियों से सम्बंधित विभागीय कार्यों मे रूचि दिखाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया हैं।आज आपकी सेवानिवृत्ति पर सरगुजा पुलिस की ओर से आपके स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनायें देता हू, और आगे निरंतर जीवन मे प्रगति करने की शुभकामनायें दी गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सम्मान समारोह के दौरान निरीक्षक श्री कैलाश मिर्रे एवं निरीक्षक (एम)श्री सुरेश गुप्ता से उनके कार्यकाल के अनुभव को साझा किया गया एवं सेवानिवृति के पश्चात की योजनाओं के संबंध मे भी जानकारी ली गई, कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सेवनिवृत निरीक्षकों को शाल श्रीफल के साथ मोमेंटो प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई, साथ ही मौक़े पर ही सभी कार्यालयींन औपचारिकताये पूर्ण कर पी.पी.ओ. आदेश जारी किये गए।
विदाई सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अमित पटेल, स्टेनो श्री फबियानुस तिर्की, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, रीडर श्री गोमती यादव,उप निरीक्षक (एम) अजय गुहा, उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह एवं समस्त कार्यालयीन स्टाप एवं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के परिवारो के सदस्य शामिल रहे।