
मनोहरपुर: पक्षिमी सिंहभूम जिला के जराइकेला थाना क्षेत्र में एक दस वर्षीय बच्ची की आईईडी विस्फोट में मौत हो गई। घटना मंगलवार को लकड़ी चुनते समय हुई। बच्ची के पैरों में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही चल बसी। पश्चिमी सिंहभूम के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा अंतर्गत तिरिलपोंसी व थोलकोबाद सीमा क्षेत्र के रादापोड़ा जंगल में लकड़ी चुनने के क्रम में एक दस वर्षीय बच्ची की आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गई है।
घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 10 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिरिलपोसी के सनिका गागराई अपनी दस वर्षीय बच्ची वह अपने परिवार के लोगों के साथ लकड़ी चुनने जंगल गई थी। इसी दौरान उसका पैर आईईडी में लग गया और आईईडी ब्लास्ट हो गया। घटना से बच्ची के दोनों पैर में गंभीर रूप से चोट लग गई। और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं घटना को लेकर अबतक किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।