छत्तीसगढ़

एसआईआर का लक्ष्य पूरा करने उपायुक्त का मैदानी निरीक्षण

Advertisement

त्रुटिहीन सत्यापन के लिए वार्ड में बीएलओ भी घर – घर दे रहीं दस्तक

रायगढ़। जैसे – जैसे स्पेशल इंटेसिव रिविजन यानि मतदाता गहन पुनरीक्षण की पूर्णता अवधि नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे ही प्रशासनिक अमले की मैदानी चहलकदमी बढ़ गई है।स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों  के आला अधिकारी वार्डो तक पहुँचकर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का ना केवल भौतिक सत्यापन कर रहे हैं बल्कि निगरानी भी करते देखे जा रहे हैं।

रायगढ़ नगर निगम में उपायुक्त सुतीक्षण यादव के मार्गदर्शन तथा निगरानी में बीएलओ द्वारा एसआईआर के अभियान को गतिशील किया जा रहा है।इस गहन पुनरीक्षण के बाद मृत व्यक्तियों या बाहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। उपायुक्त सुतीक्षण यादव का कहना है कि बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) को दिए गए लक्ष्य का मकसद दबाव बनाना नहीं,बल्कि यह पक्का करना है कि एसआईआर प्रक्रिया तय समय-सीमा में पूरी हो जाए।

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)  पूरा होने के बाद मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी ताकि मतदान के लिए कतारों में कमी लाई जा सके। उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने एस आई आर के कार्य मेंं अधिकाधिक लोगों से जुड़कर सहयोग करने का अनुरोध व अपील की है।

शहर में 56 फीसद लक्ष्य पूर्ण
शुक्रवार को वार्ड 28 पंजीरी प्लान्ट में बीएलओ के कार्य प्रगती की जांच करने पहुंचे निगम उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने मीडिया को बताया कि निगम क्षेत्र का एसआईआर कार्य 56 प्रतिशत पूरा हो गया है।
पंजरी प्लांट आंगनबाड़ी केंद्र में बी एलओ लॉबिंग से टारगेट पूरा करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। श्री यादव ने बताया कि 30 नवंंबर तक एसआईआर का  कार्य पूरा करना है।

निगम आयुक्त एवं उपायुक्त का ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को सूची से जुड़वाने लगातार प्रयास जारी है।इसी कड़ी में निगम क्षेत्र की बीएलओ लॉबिंग मतदाता भाग संख्या 75 से गोमती डनसेना,76 से प्रमिला,79 से काजल विश्वास और 110 से अनिता नायक घर घर दस्तक देकर मतदाताओं से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने में हर संभव सहायता कर रहे हैं। इस तरह जहां पर जागरूकता संबंधी लो केटेगरी है वहां निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं उपायुक्त सुतीक्षण यादव स्वयं मौका मुआयना कर उन्हें एसआईआर प्रक्रिया से अवगत कराते हुए जोड़ने का सफल प्रयास करने मे जुटे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button