श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर दुर्गा मंदिर में हुई बैठक आशुतोष सेन बने अध्यक्ष
चक्रधरपुर बंदगांव कराईकेला पंचायत के पुरनाडीह दुर्गा मंदिर में आगामी 7 जुलाई को अयोजित होने वाले श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई। दुलाल सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष आशुतोष सेन , उपाध्यक्ष अनंत मंडल, कोषाध्यक्ष अरूप चटर्जी को बनाया गया है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक प्रभु जगन्नाथ मौसीबाड़ी में रहेंगे तब तक मौसीबाड़ी मंदिर पुरनाडीह प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इसके साथ साथ यह भी निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौसीबाड़ी को भव्य रूप से सजाया जाएगा एवं प्रभु श्री जगन्नाथ के सभी नीतियां पारंपरिक तरीके से विश्वप्रसिद्ध पूरी रात यात्रा के तर्ज पर की जाएगी। बैठक में अरूप चटर्जी ने कहा कि 6 जुलाई को प्रभु श्री जगन्नाथ का नेत्र उत्सव , 7 जुलाई को जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाएगी।
इस बार 53 साल के बाद भगवान श्री जगानाथ का रथ यात्रा दो दिन हो रहा है। जिसके फलस्वरूप 8 जुलाई को प्रभु श्री जगन्नाथ का रथ अपनी मौसी श्री गुंडीचा के यहां मौसीबाड़ी पुरनाडीह पहुंचेगी। 11 जुलाई को हेरा पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। 15 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा पुरनाडीह दुर्गा मंदिर से निकाली जाएगी और 16 जुलाई को श्री जगन्नाथ बड़े बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को पुनः मंदिर में विराजमान कराया जायगा।
इस अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा । बैठक में रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी लोगों की भागीदारी की कामना की गई है। रथ यात्रा को लेकर मौसीबाड़ी पुरानाडीह दुर्गा मंदिर को सजाने संवारने का काम शुरू कर दिया गया है।प्रभु श्री जगन्नाथ के रथ यात्रा को लेकर अंचल में उत्साह देखा जा रहा है।
रथ यात्रा के नौ दिन मौसीबाड़ी में भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर पंडित शम्भू महापात्र, अरूप चटर्जी,शिवनारायण मंडल, अनंत मंडल, सुनील महांती, रंजीत मंडल, सुबोध रक्षित,गौतम रक्षित,बिपुल रक्षित,गुरा महांती, दिप नारायण मंड़ल, पोरेश मंडल, दिलीप मंडल, शक्ति सेन,लक्ष्मी नारायण मंडल, रयबु मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।