छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस द्वारा 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अर्न्तगत यातायात जागरूकता अभियान का किया गया शुरुवात

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता उत्पन्न करने किया गए रवाना

अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा सड़क सुरक्षा रथ से जिले भर मे भ्रमण कर आयोजित किया जायगा जागरूकता कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा माह मे प्रतिदिन एक विशेष अभियान चलाकर यातायात जागरूकता हेतु आमनागरिकों को किया जायगा जागरूक

अभियान अंतर्गत स्कूली बच्चों मे जागरूकता, हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता मैराथन, ऑटो, बस, ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों के चालको परिचालको के आँखो की जांच, लर्निंग लाइसेंस हेतु शिविर का किया जायगा आयोजन

36 वाँ सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेंगे, इसी तारतम्य मे आज दिनांक को घड़ी चौक स्तिथ यातायात कार्यालय से सड़क सुरक्षा माह की शुरुवात की गई एवं सड़क सुरक्षा रथ को युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, विधायक अम्बिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल सहित नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु रवाना किया गया।


कार्यक्रम के दौरान युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि वर्तमान समय मे बढ़ते आधुनिक साधनों के साथ यातायात के साधनों मे काफी बदलाव हुआ हैं, इस दौरान सड़क मे वाहन चलाने के दौरान काफ़ी सावधानी रखना आवश्यक हैं, युवा आयोग के अध्यक्ष ने खासकर युवाओं कों सड़क सुरक्षा के प्रतियोगिता गंभीर होकर वाहन चलाने की समझाईस दी, साथ ही अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए यातायात के नियमो का पालन करने की अपील किये।


विधायक अम्बिकापुर श्री राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्घाटना के दौरान कहा कि सड़क हादसों कों कम करने के लिए प्रतियोगिता वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता हैं, आमनागरिकों कों जागरूक करने की सबसे अच्छी पहल हैं आमनागरिक इस जागरूकता अभियान का पभ उठाकर सड़क सुरक्षा के नियमो कों समझें और पालन करें जिससे सड़क दुर्घटनाओ मे प्रभावी कमी लाया जा सके।


जिला कलेक्टर सरगुजा श्री विलाश भोस्कर ने कहा कि वर्तमान समय मे यातायात के नियमो का पालन कराने के साथ साथ आमनागरिकों को जागरूक करना अति आवश्यक हैं, इसी कड़ी मे सड़क सुरक्षा रथ यातायात जागरूकता प्रचार प्रसार मे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, आमनागरिकों कों जिम्मेदारी से यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए जिससे सड़क हादसों कों कम किया जा सके, कलेक्टर सरगुजा द्वारा आमनागरिकों कों अपील करते हुए कहा गया कि दोपहिया वाहन चालकों कों हेलमेट का उपयोग करना चाहिए साथ ही चारपहिया वाहन चालकों कों सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर सड़क दुर्घटनाओ कों कम करने मे अपना योगदान देना चाहिए।

सड़क सुरक्षा माह के अभियान की शुरुवात करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि सड़क हादसों से हो रही मौत एवं घायलों की वृद्धि सभी के लिए चिंताजनक हैं, सड़क हादसों कों कम करने समाधान के रूप के पूरे देश मे 01 जनवरी से 31 जनवरी तक 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो कों जागरूक किया जा रहा हैं,

ताकि लोग यातायात के नियमो का पालन करें और सड़क हादसों कों कम किया जा सके, पुलिस विभाग अपने साथ मे अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सभी सड़को की इंजीनियरिंग खामियों,

ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही की जायगी आमनागरिकों कों इस यातायात जागरूकता माह के जरिये सड़क सुरक्षा का महत्त्व बताकर जागरूक करने के साथ साथ यातायात नियमो का अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती बरती जायगी, बार बार नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय पेश किये जायेंगे,

साथ ही ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायगी, यातायात जागरूकता रथ पूरे माह जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण छेत्रो मे घूम घूमकर यातायात जागरूकता उत्पन्न करेगी, जनवरी माह भर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये आमनागरिकों मे जागरूकता उत्पन्न किये जाने के लिए सतत अभियान चलाया जायगा।

इसी क्रम मे शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा भी मंच से यातायात जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार एवं शहर के यातायात की समस्याओं एवं उनके निदान पर अपना वक्तव्य जाहिर किया गया, सभी गणमान्य नागरिको ने जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं शिविर मे शत प्रतिशत भाग लेने की बात बताई गई, साथ ही लाइसेंस शिविर एवं चिकित्सा शिविर से आमनागरिकों, चालकों परिचालको को लाभान्वित होना बताया गया, इस अवसर पर पुलिस मितान एवं एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम मे नाटक के माध्यम से यातायात नियमो का पालन करने प्रस्तुति दी गई।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे, साथ ही स्कूली बच्चों मे जागरूकता, हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता मैराथन, ऑटो, बस, ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों के चालकों एवं परिचालको के आँखो की जांच, लेर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किये जाने की जानकारी दी गई,

सड़क सुरक्षा माह अर्न्तगत यातायात जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री एम.आर. कश्यप, यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत, पुलिस मितान के सदस्य, पीजी कॉलेज एनसीसी कैडेट्स साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button