
भारी मतों से जीत हासिल कर रायगढ़ का करेंगे कायाकल्प -बानू खूंटे
महापौर नामांकन के अंतिम दिन में जब युवा संकल्प संगठन अध्यक्ष एवं सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लीलाधर बानू खूंटे ने महापौर नामांकन फार्म भरा तो भाजपा कांग्रेस एवं अन्य प्रत्याशीयों के होश उड़ गए। अभी तक के चुनावी समीकरण के अनुसार से स्पष्ट था की महापौर भाजपा या कांग्रेस में से किसी एक के खाते में जा रहा है हालांकि इसके अलावा कुछ निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे भी है जिनकी उपस्थिति काफ़ी दमदार मानी जा रही है पर जब युवा संकल्प संगठन एवं सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी लीलाधर बानू खूंटे ने अचानक नामांकन फॉर्म भरने के अंतिम तिथि में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म भरा तो रायगढ़ नगर निगम राजनीती में काफी हलचल और गहमा गहमी का माहौल बन गया।
लीलाधर बानू खूंटे रायगढ़ नगर पालिक निगम में पिछले 15 वर्षो से सक्रिय रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं। बेदाग छवि वाले खूंटे जी हमेसा गरीबों के हक़ अधिकार और शहर उत्थान में मुद्दा उठाते रहें हैं। युवा संकल्प संगठन हमेसा से शहर के स्वच्छता, सडक, पानी, बिजली, ट्रैफिक व्यवस्था, मंडी आदि समस्याओं को लेकर आंदोलन करते आ रहा है जिसमे बानू खूंटे का अहम् भूमिका रहा है। बानू खूंटे का सपना है की वो रायगढ़ शहर को पूर्ण रूप से व्यवस्थित कर एक स्मार्ट सिटी में तब्दील कर सके। कई सकारात्मक मुद्दों के साथ एक पढ़ा लिखा युवा समाज सेवी नये रायगढ़ की परिकल्पना के साथ मैदान में उतर गया है। जिसमे उनको पूरा विश्वास है की उनको जनता का भरपूर प्यार मिलने वाला है। सभी वार्डो में युवा संकल्प संगठन के भारी संख्या में कार्यकर्त्ता है जिससे जीत हासिल करना और भी आसान होता दिख रहा है। महिला पुरुष और बुजुर्गो का भरपूर आशीर्वाद लीलाधर बानू खूंटे को मिलने वाला है।