छत्तीसगढ़
अवैध 12 क्विंटल कोयला जप्त, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर शत्-प्रतिशत अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है।
इसी क्रम में दिनांक 04.01.2025 को चौकी खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जगन्नाथपुर महान-3 के खदान से चोरी की गई कोयला को वहीं लावारिश हालत में डम्प किया गया है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां करीब 12 क्विंटल अवैध कोयला कीमत करीब 7200 रूपये का डम्प होना पाया जिसे जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।




