
जगदलपुर। प्रशासन की तोड़ू ब्रिगेड ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवीर वार्ड में बन रहे ओवरब्रिज के रास्ते में आ रहे अतिक्रमणों को हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अब तक 4 मकानों को जमींदोज कर दिया गया है, जबकि कुल 19 मकानों को तोड़े जाने की योजना है।
स्टे लेने की तैयारी में थे अतिक्रमणकारी
प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा स्टे लेने की तैयारी की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रविवार को कार्रवाई को अंजाम दिया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
कार्रवाई के दौरान स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तय योजना के तहत जारी रहेगी।