
राउरकेला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 की सुबह नाका चेकिंग और वाहन तलाशी के दौरान उपनिरीक्षक सेबती सिंह और थाना के अन्य कर्मियों ने एक सीसीएल सहित संजीब भेसरा (26), पुत्र कन्हेई भेसरा, निवासी ग्राम मालपाड़ा, थाना कंटामाला, जिला बौध को पकड़ा। वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी रबी राणा, निवासी तिलईमल, जिला बौध फरार बताया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखकर इसे मालगोदाम, उदितनगर स्थित एक कुख्यात गांजा विक्रेता प्रमोद श्रीवास्तव उर्फ़ “गोजा” को अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री जब्त की:
21.22 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा
सफेद रंग की मारुति सुजुकी अर्टिगा कार (नंबर: OD-33AQ-7758)
बैंगनी रंग का वीवो वाई285 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
IMEI नंबर: 861224075619555, 861224075619548
सिम नंबर: 7205063741, 6371684516
नीले रंग का रेडमी ए-3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
IMEI नंबर: 864259074360394, 864259074360402
सिम नंबर: 7978817010
इस मामले में उदितनगर थाना में मामला संख्या 104/2025 दिनांक 1 अप्रैल 2025 को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी)ii(सी)/25/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्य आरोपी संजीब भेसरा को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है, जबकि फरार आरोपी रबी राणा की तलाश की जा रही है।