सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 06 आरोपी किये गए गिरफ़्तार
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 प्रकरण, एवं थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा 01 प्रकरण दर्ज कर कुल 04 प्रकरण मे 06 आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
मामले के आरोपियों कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही
सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा 04 प्रकरणों मे 06 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण मे खैरबार रोड़ गाड़ाघाट रोड़ किनारे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01)माईकल एक्का उम्र 24 वर्ष (02) गवामल राम उम्र 26 वर्ष साकिन सिलसिला थाना लुन्ड्रा कों दूसरे प्रकरण मे खैरबार रोड़ गाड़ाघाट रोड़ किनारे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए
आरोपी (03) रोशन एक्का उम्र 28 वर्ष साकिन सिलसिला थाना लुन्ड्रा एवं तीसरे प्रकरण मे खैरबार रोड़ गाड़ाघाट रोड़ किनारे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी (04) अर्जुन कुशवाहा उम्र 27 वर्ष साकिन त्रिकोण चौक अंबिकापुर (05) राजन सिंह उम्र 31 वर्ष साकिन जनपदपारा अम्बिकापुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा बतौली बिलासपुर तिराहा रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01)नासरित मिंज उम्र 50 वर्ष साकिन देवरी इमलीपारा थाना बतौली के विरुद्ध थाना बतौली मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल 04 मामले मे कुल 06 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, देवनारायण सिंह, अजय पाण्डेय शामिल रहे।