दुलदुला क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी सौगात, दो सड़कों के निर्माण को मंजूरी

जशपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के सुदूर अंचलों में सड़क सुविधा विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब जिले के दुलदुला क्षेत्र में दो प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार,
विपतपुर – दृबासन – तालादृ – कोदोपानी – झरगांव पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 7 करोड़ 5 लाख रुपये की मंजूरी मिली है।
इसके अलावा रायडीह – डैम्बूलोगरा – बरटोली पहुंच मार्ग के लिए 2 करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीण अंचलों का संपर्क बेहतर होगा, बल्कि लोगों को आवागमन में भी बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणजन लंबे समय से इन मार्गों के निर्माण की मांग कर रहे थे। मंजूरी की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इन मार्गों के बन जाने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी। साथ ही क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।





