छत्तीसगढ़
बीजापुर ब्रेकिंग : नक्सली गिरफ्तार डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं सीआरपीएफ 168 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही में 03 लाख रुपए के ईनामी 03 माओवादी सहित 08 माओवादी गिरफ्तार,

पकड़े गए माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक एवं माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद,
जवानों की संयुक्त टीम द्वारा पुतकेल से पोलमपल्ली जाने वाले रास्ते में पोलमपल्ली के पास विस्फोटक एवं नक्सल संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 08 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया,
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार, जमीन खोदने का औजार एवं शासन विरोधी नारों के पाम्पलैट बैनर बरामद किया गया.
पकड़े गए माओवादियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय पेश किया गया है.





