आपरेटिंग और मैकेनिकल विभाग ने जीते मैच सेरसा अंतर विभागीय क्रि केट प्रतियोगिता
चक्रधरपुर । सेरसा स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विभागीय क्रि केट प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए पहले मैच में आपरेटिंग विभाग ने अकाउंट्स विभाग को 44 रनों से हराकर मैच जीत लिया है। आपरेटिंग विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 106 रन बनाया। टीम के खिलाड़ी सचिन ने सर्वाधिक 52 रन बनाया।
सचिन ने 30 बाल में 3 छक्का और 4 चौका की मदद से 52 रन जोड़े। टीम के दूसरे खिलाड़ी एस मुर्मू ने 22 बाल में 1 छक्का और 3 चौका की मदद से 28 रन बनाया। जीत के लिए 107 रन का पीछा करते हुए अकाउंट्स की टीम 9.5 ओवर में केवल 62 रन बनाकर उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए।
इस प्रकार यह मैच आपरेटिंग विभाग ने 44 रनों से जीत लिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीएफएम विनय कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस मैच में अंपायर की भूमिका अंकित और डेविन ने निभाई। स्कोरर की भूमिका संजय लाल ने वहन किया। अपरान्ह को दूसरा मैच मैकेनिकल विभाग और इलेक्ट्रीकल विभाग के बीच खेला खेला गया।
जिसमें मैकेनिकल विभाग ने रोमांचक मैच में इलेक्टीकल को 14 रनों से हरा कर मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैकेनिकल विभाग की टीम 11 ओवर में 93 रन बनाकर टीम के सभी खिलाड़ी आउट हो गए। टीम के खिलाड़ी आशिष रंजन ने धुआंधार 17 बाल में 4 छक्कों की मदद से 28 रन बनाया।
इसके जवाब में इलेक्ट्रीकल की टीम 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। इस प्रकार यह मैच मैकेनिकल विभाग ने 14 रनों से जीत लिया। मैकेनिकल विभाग के आशिष रंजन को सर्वाधिक 28 रन बनाने और 3 ओवर गेंदबाजी करके 23 रन देकर 2 विकेट झटकने के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर डीएमई गौरव कुमार व उनकी पत्नी शामिल हुए।