छत्तीसगढ़रायगढ़

जल जीवन मिशन का कार्य महत्वपूर्ण, लाए प्रगति-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

अपूर्ण कार्यों की कार्यवार सूची बनाने एवं प्रगति रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर गोयल ने जल जीवन मिशन कार्य प्रगति की समीक्षा

रायगढ़, 28 जून 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जल जीवन मिशन के कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य जनसामान्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें आवश्यक प्रगति लाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर गोयल ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल 131 ग्रामों हेतु प्रस्तावित तीन समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा की। जिस पर ईई पीएचई ने बताया कि विकासखंड रायगढ़ अंतर्गत भेलवाटिकरा संबलपुरी समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 29 ग्रामों को केलो डेम रायगढ़ से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड पुसौर में कलमा-कोड़ातराई समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 48 ग्रामों को कलमा बैराज महानदी तथा तमनार अंतर्गत तमनार समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 54 ग्रामों को केलो डेम रायगढ़ से पेयजल प्रदाय की जाएगी। जिस पर कलेक्टर ने योजना के प्रगति की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने क्रेडा के कार्यों की समीक्षा की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 385 स्वीकृत योजनाओं में स्वीकृत 616 सोलर पंप संख्या है। जिसमें 90 प्रगतिरत है। कलेक्टर गोयल ने प्रगतिरत 90 कार्यों विलंब की जानकारी लेते हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी ने 74 सिंगल विलेज योजना एवं एक सोलर आधारित नल जल प्रदाय एवं 56 रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना कुल 131 प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में सोलर पंप की लागत में वृद्धि होने के कारण पुनरीक्षित योजना तैयार की गई है। जिसका जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु चर्चा एवं अनुमोदन के लिए रखा गया।

जिस पर कलेक्टर गोयल ने विस्तृत समीक्षा करते हुए अंतर राशि संबंधी जानकारी ली।
कलेक्टर गोयल ने आईएसए के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त संस्थाएं बेहतर कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने आईएसए के कार्यों की मॉनिटरिंग व्यवहारिक न करके डाटा मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं कार्य नहीं कर रही उन पर उचित कार्यवाही करें। कलेक्टर गोयल ने हैंडओवर कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि यूजर चार्ज प्रारंभ किया जाए। उन्होंने उच्च स्तरीय जलागार के निर्माण के संबंध समीक्षा करते हुए अप्रारंभ कार्यों को 15 दिवस में प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, उपसंचालक कृषि अनिल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एल.आर.कच्छप, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला प्रभारी क्रेड़ा विक्रम वर्मा, ईई केलो प्रोजेक्ट मनीष कुमार गुप्ता, रमाशंकर कश्यप, उप वनमंडलाधिकारी घरघोड़ा के.पी.डिंडोरे, एल.एल.चौहान, व्ही.के.गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button