छत्तीसगढ़

बकरा–बकरी चोरी का खुलासा, रायपुर पुलिस ने 6 आरोपी किए गिरफ्तार – 8 बकरा–बकरी, नगदी, वाहन और मोटरसाइकिल जब्त

Advertisement

रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में बकरा–बकरी चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई 8 बकरा–बकरी, नगदी रकम, एक चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

मामला इस प्रकार है –
ग्राम बिठिया खरोरा निवासी गोविंद यादव बकरा–बकरी पालन करता है। 15-16 सितंबर 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के कमरे में बाहर से सांकल लगाकर बकरा/बकरी कोठा (कमरा) का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर 17 बकरा–बकरी को चारपहिया वाहन में भरकर चोरी कर ले गए। प्रार्थी की शिकायत पर थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 638/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई –
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने प्रार्थी व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और घटना के दौरान उपयोग किए गए वाहन की जानकारी जुटाई। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और मुखबिरों की मदद से पुलिस को सफलता मिली।

गिरफ्तार आरोपी –
पुलिस ने इस मामले में मोह. अशरफ कुरैशी, मोह. अकरम, मोह. सरवर, मोह. ईरशाद कुरैशी, मोह. हुसैन और सोहेल खान को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई 17 बकरा–बकरी में से 08 उनके पास थीं जबकि 09 को उन्होंने दुर्ग निवासी सोहेल खान को बेच दिया। पूछताछ में सोहेल खान ने 09 बकरा–बकरी काटकर बिक्री करने की बात स्वीकार की।

जब्ती सामग्री –

  • 08 बकरा–बकरी
  • नगदी रकम
  • चारपहिया वाहन
  • मोटरसाइकिल

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button