
कुसमी, बलरामपुर-रामानुजगंज: नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 02 में सड़क किनारे होटलों के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना से मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है।
ठंड में दम तोड़ गया नवजात
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नवजात का शरीर पूरी तरह विकसित था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए बच्चे को जन्म देने के बाद उसे सड़क किनारे छोड़ दिया। कड़ाके की ठंड और देखभाल की कमी के कारण नवजात ने दम तोड़ दिया।
कुत्तों द्वारा शव लाने की संभावना
स्थानीय लोगों ने संभावना जताई है कि नवजात का शव कुत्तों द्वारा उक्त स्थान पर लाया गया। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका जन्म सामान्य डिलीवरी से हुआ है।
स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि मामले की तस्दीक की जा रही है। पूरी जांच के बाद घटना का पूरा सच सामने आएगा।
इलाके में आक्रोश और शोक
नवजात का शव मिलने से इलाके में लोगों के बीच गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है। प्रशासन से इस अमानवीय कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।