छत्तीसगढ़रायगढ़

अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति का हुआ निर्वाचन, विजय विक्की पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए केंद्रीय युवा संयोजक

Advertisement

रायगढ़ – दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति का निर्वाचन अघरिया सदन रायगढ़ में रखा गया था जिसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष एवं महिला, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजक एवं युवा संयोजक पद के लिए नामांकन दाखिल हुआ।

अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के विभिन्न पदों के लिए निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के लिए श्री दीनदयाल पटेल, श्रीमती गेसमोती पटेल, श्रीमती उषा पटेल और श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने नामांकन फार्म जमा किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए श्री गोपाल नायक, श्री हितेश पटेल, श्री जयराम पटेल, श्री प्रमोद पटेल और श्री द्वारिका प्रसाद पटेल ने नामांकन फार्म जमा किया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला हेतु श्रीमती प्रेमशीला नायक और श्रीमती कमला पटेल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। कोषाध्यक्ष हेतु एकमात्र श्री दिनेश चौधरी, महिला संयोजिका हेतु एकमात्र श्रीमती तारेश्वरी नायक और युवा संयोजक हेतु एकमात्र श्री विजय विक्की पटेल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

निर्वाचन अधिकारियों ने सभी 14 लोगों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की सभी के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।
नामांकन फार्म भरने के बाद उम्मीदवारों को आपस में सहमति बनाते हुए एक पद पर एक ही उम्मीदवार हो इस पर सामाजिक बंधुओं ने विचार विमर्श करने के लिए उनको एक जगह बैठकर विचार विमर्श करने करने के लिए समय दिया, विचार विमर्श के उपरांत नाम वापसी हेतु निर्धारित समय 3.00 बजे तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद हेतु श्रीमती कमला पटेल ने अपना नाम वापस लिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद में श्री जयराम पटेल, श्री हितेश पटेल, प्रमोद पटेल और श्री गोपाल पटेल ने अपना नाम वापस ले लिया।

नाम वापसी के उपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद हेतु श्री द्वारिका प्रसाद पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला हेतु श्रीमती प्रेमशिला नायक, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री दिनेश चौधरी महिला संयोजिका हेतु श्रीमती तारेश्वरी नायक और युवा संयोजक हेतु श्री विजय विक्की पटेल का नाम है। उक्त पांचों पद हेतु एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से चुनाव की आवश्यकता नहीं है।

अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए
श्रीमती उषा पटेल, श्रीमती गेसमोती पटेल, श्री दीनदयाल पटेल और श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी चार उम्मीदवार मैदान में हैं।

उनकी सहमति से समय में चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया अध्यक्ष पद के लिए मतदान दिनांक 12 जनवरी 2025 को होगा अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार एवं उनके चिन्ह इस प्रकार है।

1. श्रीमती उषा पटेल (उगता सूरज)
2. श्रीमती गेसमोती पटेल (ताला चाबी)
3. श्री दीनदयाल पटेल (त्रिशूल)
4. श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी (शंख)

श्री विजय विक्की पटेल वर्तमान में ग्राम छातादेई के सरपंच है एवं अखिल भारतीय अघरिया समाज सारंगढ़ क्षेत्र के युवा संयोजक के रूप में में कार्य कर चुके है जिनके चलते उन्हें केंद्रीय समिति में केंद्रीय युवा संयोजक जैसी महत्वपूर्ण पद में निर्विरोध निर्वाचित किया गया है जिसके लिए विजय विक्की पटेल ने अखिल भारतीय अघरिया समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं समाजिक बंधुओ को हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में समाज मे जोड़ना एवं सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समाज उत्थान हेतु सभी वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर कार्य करना और समाज को आगे ले जाने व समाज के माध्यम से पहल कर छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान की व्यवस्था करने की बात कही ताकि आने वाले समय मे समाज के युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा में लाभ मिल सके और समाज के युवा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, इंजीनियर, डॉक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों में पदस्थ होकर समाज को आगे ले जाने में अपनी महती योगदान दे सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button