छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग: बीजापुर में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का आरोप
बीजापुर से एक बार फिर नक्सली हिंसा का मामला सामने आया है। गंगालूर थाना क्षेत्र के रेड्डी बाजार से कल शाम नक्सलियों ने मुकेश हेमला नामक ग्रामीण का अपहरण किया और आज उसका शव गांव के पास बरामद हुआ।
मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने हत्या कर शव के पास एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें गंगालूर एरिया कमिटी का नाम लिखा गया है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले कोर्चोली के दो युवकों की भी हत्या की गई थी, जिसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
गंगालूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। लगातार बढ़ती नक्सली गतिविधियां इलाके में भय का कारण बन रही हैं।