छत्तीसगढ़

बंद खदान में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी क्षेत्र मे दहसत का माहोल

सूरजपुर। प्रतापपुर कप्सारा क्षेत्र के महान-01 बंद खदान के पोखरी पानी में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ मिला। कंबल में लिपटे रबर से बंधे शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है व चार-पांच दिन पुराना होने की बात कही जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने बंद खदान के पोखरी में एक शव को तैरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की। शव एक युवती की है जिसकी आयु लगभग 25-26 वर्ष आंकी गयी है तथा मृतिका के हाथों में गोदना बना हुआ है। वह काले रंग का सलवार सूट और मोजे पहने हुए थी।

शव कंबल में लपेटकर रबर से बांधा हुआ था, जिसे देख पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

विशेष रूप से यह देखने को मिला कि महिला का किसी ने हत्या करहाथ पर सिर बांधकर बहुत ही टाइट तरीके से कंबल में लपेटकर छोटा आकार देकर पानी में फेंक दिया था यह मामला प्रथम दृष्टि हत्या का दिखाई दे रहा है। सात तौर पर देखा जा सकता है की महिला के हाथों में ओम का निशान बना हुआ है तथा खोदना के अक्षर से हाथ लिखा हुआ है।

बहुत ही नृशंस हत्या कर 100 को ठिकाना लगाने का प्रयास किया गया है। जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी वा दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि उक्त महिला प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है जिसका अब तक लोगों ने बंद जुबान से ही पहचान की बात कह रहे हैं। मगर यहां पर लिखे जाने तक मामले के जांच में जुटी हुई है। जहां इसकी खबर फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है तथा आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आम जनता मांग कर रहे हैं बताया जा रहा है कि बहुत ही बेरहमी से हत्या कर लाश को छुपाने का प्रयास किया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button