विकासखंड स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन/नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बलरामपुर, आगामी दिवसों में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित किया गया।
जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन/नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु कुल 4560 प्रशिक्षार्थी शामिल हुए। जिन्हें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं चुनाव की बारीकियों को समझाया गया। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियमों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन संचालन की प्रक्रियाओं, आदर्श आचार संहिता, नामांकन, मतदान प्रक्रिया, मतपेटियों की सील,मतगणना के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षार्थियों को मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान दिवस तथा मतदान पश्चात किये जाने वाले जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही निर्वाचन व्यय की सीमा और उससे संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।