शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी अजय रवि गिरफ्तार — शंकरगढ़ पुलिस की कार्रवाई

अपराध क्रमांक 149/2025, धारा 69 बीएनएस
नाम आरोपी – अजय रवि पिता हीरासाय उम्र 28 साल जाति हरिजन ग्राम चन्दरेली थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया पीडिता दिनांक 28.10.2025 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश किया की कि, मेरे रिस्ते’ का मामा लगता है बोला कि भांजी आपके लिये एक लडका खोज दिया हॅ, फिर मैं पूछी कि कहॉ का लडका है क्या नाम है तो मेरा मामा बोला कि अजय रवि नाम है मेरा साला है चन्दरेली प्रतापपर का रहने वाला है
फिर में बोली कि शादी करेगा तो भेज दीजिये 3 नवंबर 2024 को अजय रवि हमारे घर आया और मुझे बोला कि में तुमसे शादी करूगा पत्नी बनाकर रखंगा बोलकर 5 नवंबर 2024 को रात्रि लगभग 10 बजे घर में ही शारीरिक संबंध बनाया था करीब 6-7 माह तक अजय रवि हमारे घर में ही था और मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया है मैं करीब 6-7 माह से गर्भवती हुँ उसके बाद 4, 5 माह हो रहा है अजय रवि मुझे शादी नहीं करूंगा बोलकर हमारे घर से भाग गया और अजय रवि बोलता है कि तुम्हारे पेट में जो बच्चा है वह मेरा नहीं है शादी करने के लिये बोल रहीं हुं तो मुझे शादी नहीं कर रहा है किसी द्सरे लड़की से शादी कर लिया है।
पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में सदर धारा का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी अजय रवि के विरूध्द भली भांति अपराध सबूत पाये जाने से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिससे आरोपी अजय रवि पिता हीरासाय उम्र 28 साल जाति हरिजन ग्राम चन्दरेली थाना प्रतापप्र जिला सुरजपुर को दिनांक 29.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेंजा गया है ।





